Highlight : बड़ी खबर: राजधानी में यहां लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, जांच जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर: राजधानी में यहां लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, जांच जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Delhi police

Delhi police

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के खान मार्केट के पास पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक पीएस तुगलक रोड में रात को करीब 1 बजे एक पीसीआर कॉल आई कि कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। ये लोग खान बाजार मेट्रो स्टेशन के पास देखे गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची. यहां मौजूद युवक, तीन युवती और एक किशोर से पुलिस ने पूछताछ शुरू की.

पुलिस ने जब इनसे पूछताछ कि तो इन लोगों ने बताया कि ये लोग इंडिया गेट देखने आए थे और किराए पर यूलू बाइक ली थी. यूलू बाइक से ये लोग रेस लगा रहे थे और एक दूसरे का नाम अलग-अलग देशों के नाम पर रखा था. इनमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल था.

रेस के दौरान जिस शख्स का नाम पाकिस्तान के नाम पर रखा गया था उसकी हौसला अफजाई के दौरान जिंदाबाद के नारे लगा दिए. जिसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इन लोगों से पूछताछ की. पुलिस इन लोगों के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है. मामले की जांच जारी है.

Share This Article