Highlight : बड़ी खबर : सवारियों के लिए नए नियम, बीच रास्ते में उतरना होगा मुश्किल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : सवारियों के लिए नए नियम, बीच रास्ते में उतरना होगा मुश्किल

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Haldwani:

Haldwani:

 

हल्द्ववानी : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली से हल्द्वानी वाले आने वाले यात्रियों के लिए नए नियम बनाए गए हैं। इन नियमों के तहत सवारी को स्टेशन टू स्टेशन उतरना होगा। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख उत्तराखंड परिवहन निगम गंभीर हो गया है।

अफसरों ने सभी डिपो को निर्देशित किया है कि दिल्ली से बस में बैठकर हल्द्वानी या रुद्रपुर लौट रहीं सवारियों को रास्ते में न उतारे। सभी यात्रियों को स्टेशन तक लाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम रैंडम चेकिंग कर यात्रियों के सैंपल लेगी। स्टेशन प्रभारियों ने चालक व परिचालकों को इस आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

स्टेशन इंचार्ज हल्द्वानी रवि शेखर कापड़ी ने बताया कि अब आदेश आया है कि जो यात्री दिल्ली से रुद्रपुर तक की सवारी कटाएंगे उन्हें रुद्रपुर बस अड्डे पर उतारा जाएगा। जिन्होंने हल्द्वानी तक का टिकट कटवाया है। वो सवारी भी सीधे स्टेशन पर छोड़ी जाएगी। इससे पूर्व यात्री अपनी सुविधा के हिसाब से रास्ते में उतर जाते थे। मगर अब सैंपलिंग के लिए उन्हें सीधा स्टेशन लाया जाएगा।

Share This Article