Highlight : बड़ी खबर : घूमने गए युवकों पर नेपाल पुलिस की फायरिंग, एक की मौत, एक लापता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : घूमने गए युवकों पर नेपाल पुलिस की फायरिंग, एक की मौत, एक लापता

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news
police man shot dead in police station party

Breaking uttarakhand news

पीलीभीत: उत्तराखंड सटे यूपी के पीलीभीत से लगी भारत-नेपाल सीमा पर भारत से नेपाल घूमने गए तीन युवकों की नेपाल पुलिस से झड़प हो गई। नेपाल पुलिस ने उन पर गोली चला दी। इस घटना में एक भारतीय युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा लापता है। तीसरा युवक किसी तरह बचकर वापस भारत की सीमा में लौट आया। घटना के बाद से भारत-नेपाल सीमा पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

NBT की की खबर के अनुसार पीलीभीत के तीन युवक सीमा पार कर नेपाल घूमने गए थे। किसी बात पर भारतीय नागरिकों की नेपाल पुलिस से बहस हो गई। इस पर नेपाल पुलिस ने भारतीय नागरिकों पर गोली चला दी, जिसमें एक भारतीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसका शव नेपाल के अस्पताल में है। एक युवक अपनी जान बचाकर भारत की सीमा में लौट आया। तीसरे युवक की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।

पीलीभीत पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि तीन युवक नेपाल गए हुए थे। उनकी नेपाल पुलिस से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर नेपाल पुलिस ने फायरिंग कर दी।एक युवक की मौके पर मौत हो गई।एक युवक वापस आ चुका है। तीसरा युवक लापता है। फिलहाल बॉर्डर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

Share This Article