देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र रावत की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीएम के चालक और पीएसओ की कोरोना रिपोर्ट 4 दिन पहले पाॅजिटिव आई थी। उसके बाद सीएम ने खुद को सेल्फ क्वारंटीन कर लिया था, जिसके चलते उनके सभी कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए थे। माना जा रहा है कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सीएम कल से फिर काम पर लौटेंगे।
सीएम त्रिवेंद्र रावत के होम क्वारंटीन का आज आखिरी दिन था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चार दिन पहले ही उनका एंटिजन टेस्ट निगेटिव आया था, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए एक और टेस्ट किया गया, उसमें भी उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद अब फिर से सभी स्थिगित कार्यक्रम फिर से तय किये जाएंगे।