नई दिल्ली: देशभर में कोरोना ने हाहाकार मचा रहा है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1,61,736 नए केस सामने आए हैं. नहीं कोरोना ने 879 लोगों को अपनी शिकार बना लिया. वहीं, बीते दिन 97,168 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो गए.
देशभर में इस समय कोरोना के कुल मरीज 1,36,89,453 हैं. इनमें 12,64,698 एक्टिव केस हैं यानी इनका अस्पताल या घर में इलाज चल रहा है. कोरोना के कारण 1,71,058 लोग अब तक काल के गाल में समा चुके हैं. वहीं कुल 1,22,53,697 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
टीका उत्सव’ के दूसरे दिन सोमवार को कोविड-19 टीके की 37 लाख से अधिक खुराक दी गईं, जिससे देश में अभी तक दी गई टीके की कुल खुराकों की संख्या बढ़कर 10,82,92,423 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक टीका उत्सव के दूसरे दिन, सोमवार रात 8 बजे तक टीके की 37 लाख से अधिक खुराक दी गईं.