भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान पंजाब में शुक्रवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसका पायलट सुरक्षित है। इसकी जानकारी एएनआई ने ट्वीट कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार को शहीद भगत सिंह नगर के चुरापुर गांव के खेतों में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सीनियर एसपी अलका मीणा ने बताया कि हमें सुबह 10:30 बजे हादसे के बारे में पता चला। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट ने विमान से खुद को सुरक्षित इजेक्ट कर लिया था।