Highlight : पिथौरागढ़ से बड़ी खबर : पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, कीमत 70 लाख से अधिक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पिथौरागढ़ से बड़ी खबर : पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, कीमत 70 लाख से अधिक

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
devbhoomi news

devbhoomi news

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस और एसओजी ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि चुनाव से चंद दिनों पहले ही पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस एसओजी द्वारा पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 70 लाख आंकी गई है। बता दें कि पुलिस की ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। टीम द्वारा केमू स्टेशन के पास हरिओम होटल के पास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में छापेमारी की गयी। दुकान में विमल अधिकारी, भुवन सिंह गुन्ज्याल, रमेश सिंह खनका मौजूद मिले। उक्त दुकान के प्रपत्र चैक किये और स्टाक रजिस्टर का मिलान शराब की दुकान में मौजूद स्टाक से किया गया तो सोलमेट ब्लैक व्हिस्की के 09 पेटी बोतल, 09 पेटी अद्दे व 05 खुले अद्दे, 05 पेटी पव्वे, प्लूटेन वे के 09 पेटी बोतल व 11 बोतल, 03 पेटी पव्वे, ब्लेन्डर प्राईट(रियर) के 10 पेटी बोतल और 3 बोतल, 01 पेटी अद्दे 10 पेटी पव्वे और 09 पव्वे ब्लैन्डर प्राईड (रिजर्व) की 03 पेटी बोतल व 11 बोतल बीच हाउस रम की 17 पेटी बोतल व 1 बोतल, 09 पेटी अद्दे और 04 अद्दे, 56 पेटी पव्वे, 8PM व्हिस्की की 01 पेटी अद्दे (कुल-144 पेटी) का विवरण स्टॉक रजिस्टर व अन्य प्रपत्रों में अंकित नहीं था।

दुकान स्वामी भुवन सिंह गुन्ज्याल से बरामद माल के सम्बन्ध में पूछते हुए उक्त माल के दस्तावेज मय बैच नम्बर दिखाने को कहा तो भुवन सिंह गुंज्याल बरामद शराब से सम्बन्धित कोई भी प्रपत्र या रिकॉर्ड नहीं मिला जिसके बाद पुलिस ने शराब जब्त की। जानकारी मिली है कि आऱोपी ने कुछ सालों से अपने वड्डा तिराहे पर नगरकोटी काम्पलेक्स में बने गोदाम में रखकर शराब की दुकान में बेचने की बात कही ताकि टैक्स न देना पड़े। पकड़े गये व्यक्ति भुवन सिंह गुन्ज्याल की निशानदेही पर उसके नगरकोटी काम्पलैक्स के भूतल पर बने गोदाम में चैकिंग की गयी तो विभिन्न मार्का की कुल 513 पेटियां मिली जिनके कोई भी वैध प्रपत्र नहीं थे ।

इस कार्रवाई के दौरान भुवन सिंह गुन्ज्याल और रमेश सिंह खनका उर्फ रमिया अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। जिनकी तलाश की जा रही है तथा अभियुक्त विमल अधिकारी को बरामद माल के साथ गिरप्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त बरामदा शराब की कीमत लगभग 70 लाख रूपये आंकी गयी है जो चुनाव के दौरान शराब माफियाओं के विरूद्ध की गयी अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है। एक अन्य कार्रवाई में अंग्रेजी शराब की दुकान मल्ल पैलेस पिथौरागढ़ में छापेमारी कर विभिन्न मार्का की 27 पेटी, 58 पव्वे व 06 बोतल (कुल 29 पेटी) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्त अशोक लुन्ठी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस टीम में सीओ ऑप्स सुमित पाण्डे, एसआई प्रकाश पाण्डे- प्रभारी एसओजी, पवन जोशी, जावेद हसन, संजय सिंह, मनमोहन भण्डारी, मनीष कुमार एसओजी भुवन पाण्डे एसओजी, बृजेश नयाल एसओजी, अशोक बुदियाल एसओजी, संदीप चन्द, कुंवर पाल, गोविन्द सिंह, सुरेश बोरा, महेश बोरा, संजीत राणा, महेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Share This Article