हल्द्वानी: कोरोना से उत्तराखंड में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है। मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कई लोगों की मौतें हो रही हैं। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना से रोजाना कई मरीजों की मौतें हो रही हैं। यही कारण है कि यहां अब श्मशान घाटों में चिताओं के लिए लकड़ियां कम पड़ रही हैं।
टनकपुर रोड स्थित श्मशान घाट में लकड़ी की किल्लत लगातार बढ़ रही है। रोड पर हर दिन 10 से अधिक कोविड पॉजिटिव बॉडी का अंतिम संस्कार हो रहा है। लकड़ी की किल्लत होने से अंतिम संस्कार में भी दिक्कतें हो रही हैं। समिति के पदाधिकारियों ने लालकुआं डिपो से लकड़ी मंगाने की व्यवस्था करनी पड़ रही है। समिति ने प्रशासन के अधिकारियों से भी लकड़ी की व्यवस्था कराने की गुहार लगाई।