Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर : इनका सावधानी से करें स्वागत, यहां इतने लोगों को हुआ कोरोना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : इनका सावधानी से करें स्वागत, यहां इतने लोगों को हुआ कोरोना

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

ऋषिकेश : राज्य में पर्यटन गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। पर्यटक आ भी रहे हैं, लेकिन साथ में कोरोना का खतरा भी लेकर आ रहे हैं। खासकर उन जगहों पर जहां पर्यटक स्थल हैं और लोग बड़ी संख्या में विभिभिन्न राज्यों से आते हैं। इनसे कोरोना का खतरा बढ़ गया है। ताजा मामला ऋषिकेश का है, जहां राफ्टिंग कराने वाले गाइड कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। ये सभी राफ्टिंग के लिए आने वाले लोगों के संपर्क में आए थे।

राफ्टिंग गाइडों के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को 16 राफ्टिंग गाइड कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। उससे पहले 4 गाइड कोरोना संक्रमित हुए थे। ये सभी इसके अलावा ढालवाला में भी एक व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था।

कोरोना से बंद चल रहे राफ्टिंग के रोमांच को 25 सितंबर को फिर से शुरू किया गया था, लेकिन कोरोना के मामले बढ़ने से दिक्कतें हो रही हैं। इससे रफ्तार पकड़ रहे पर्यटन कोरोबार पर भी बुरा असर नजर आने लगा है। अगर लगातार राफ्टिंग गाइड पाॅजिटिव पाए जाते रहे, तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं।

Share This Article