Bageshwar : उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : 10 सेना के जवानों में कोरोना की पुष्टि, खंगाली जा रही ट्रेवल हिस्ट्री - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : 10 सेना के जवानों में कोरोना की पुष्टि, खंगाली जा रही ट्रेवल हिस्ट्री

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ayodhaya ram mandir

ayodhaya ram mandir

शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामलों ने नया रिकार्ड बनाया है। जी हां शनिवार को को एक दिन में 501 कोरोना के मामले आए। संक्रमित मामलों ने एक दिन में अब तक के सारे रिकार्ड टूट गए हैं। शनिवार को पांच कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं अब उत्तरकाशी और देहरादून के बागेश्वर में सेना के जवान कोरोना की चपेट में आए। बता दें कि शनिवार को बागेश्वर जिले में 10 सेना के जवान कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बागेश्वर जिले में कोरोना पॉजिटिव मिले 10 सेना के जवानों को आईसोलेट किया गया है और इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। साथ ही इनके सम्पर्क में आए लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि शनिवार को आए 501 मामलों के बाद उत्तराखंड में कुल मरीजों का 9402 तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में बिन मास्क पहने घर से बाहर निकलने वालों पर सख्ताई की जा रही है। बता दें कि शनिवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मास्क न पहनने वालों पर पहली बार 200 और फिर से बिन मास्क पहने पकड़े जाने पर 500 रुपये जुर्माना वसूलने का फैसला किया। पुलिस का अभियान जारी है और मास्क न पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जा रही हैै।

Share This Article