Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर : त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक समाप्त, इन 30 बड़े फैसलों पर लगी मुहर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक समाप्त, इन 30 बड़े फैसलों पर लगी मुहर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news
file photo
Breaking uttarakhand news
file photo

देहरादून: त्रिवेंद्र कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हो गई है। इसमें कई बड़े निर्णय लिए गए हैं। बैठक में 32 प्रस्ताव रखे गए थे, जिनमें से 30 पर मुहर लगी है। एक प्रस्ताव वापस लिया गया है।

-विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स।

-MSME में भारत सरकार ने किए बदलाव, राज्य सरकार ने केंद्र के बदलाव किए लागु।

-मसूरी में राज्य अतिथि ग्रह के लिए राधा भवन की भूमि अधिग्रहण करने का था फ़ैसला,
कैबिनेट ने किया अधिग्रहण करने से मना.

-केदारनाथ पैदल मार्ग में भूमि अधिग्रहण के बदले ज़मीन का भूमि अधिकार देने को मंज़ूरी।

-पेयजल निगम के सलाहकार के एमडी पद के लिए बनी नियमावली।

-संस्कृति निदेशालय महानिदेशक के पद को किया गया सृजित।

-लोक निर्माण विभाग में संविदा कनिष्ठ अभियंता का बढ़ाया गया वेतन,15 हजार से किया गया 24 हजार।

-घुड़सवार नियमावली पुलिस को मिली मंजूरी।

-कोविड-19 में स्कूल बसों और मालवाहक वाहनों में 3 महीने के टैक्स को मिलेगी छूट।

-पूर्व सैनिकों में JCO रेंक से नीचे वाले या उनकी विधवाओं को हाउस टैक्स में मिली माफ़ी।

खबर अपडेट हो रही है…

Share This Article