Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर : यहां 3 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लागू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : यहां 3 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लागू

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhande

उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है। वहीं सबसे ज्यादा मामले उधमसिंह से सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3373 तक पहुंच गया है।उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 592 पहुंच गई है।

बीते दिन राज्य में 67 मामले सामने आए जिसमे सबसे ज्यादा मामले उधमसिंह नगर से आए। बीते दिन उधमसिंह नगर में 41 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं काशीपुर में बीते कई दिनों से लगातार कोरोनावायरस के मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं इसको देखते हुए प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए ऐतिहातन के तौर पर काशीपुर में शनिवार सुबह 10:00 बजे से लेकर 13 तारीख रात 12:00 बजे तक पूर्ण लॉक बंदी कर दी गई है सिर्फ आवश्यक सेवाओं के लिए छूट दी गई है

करोना के बढ़ते मामले को देखकर उप जिलाधिकारी काशीपुर गौरव कुमार ने काशीपुर में शनिवार 10 सुबह बजे से 13 जुलाई 12 रात बजे तक पूर्ण रूप से लॉग डाउन लागू करने का आदेश जारी किया है और साथ ही लोगों को घरों में रहने की अपील की है।

Share This Article