Dehradun : उत्तराखंड से बड़ी खबर : तीन और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : तीन और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath
FILE PHOTO

Badrinath

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों और मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिन बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 439 मामले सामने आए तो वहीं 140 कोरोना संक्रमितों की मौत अब तक हो चुकी है। वहीं अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10,886 तक पहुंच गया है। कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एख बार फिर कोरोना का कहर ऋषिकेश एम्स में देखने को मिला। जी हां गुरुवार को ऋषिकेश में एम्स में भर्ती तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई। हालांकि मृतकों को कई अन्य गंभीर गंभीर बीमारियां भी थी। एम्स प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार पहली मौत कावली देहरादून निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग की हुई है और दूसरी मौत हरिद्वार निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग की हुई है वहीं तीसरी मौत जसपुर, उधम सिंह नगर निवासी 60 वर्षीय मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई है। एम्स प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन को सूचित कर दिया है।

वहीं बता दें कि पूर्व स्वास्थ्य औऱ कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ भी कोरोना संक्रमित हैं. पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ बीते दिनों किसी काम से देहरादून आए थे। बुधवार को वह रुद्रपुर लौटे तो उन्हें बुखार आ गया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी। टीम ने उनके घर पहुंचकर जांच की तो वह कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं अब तिलक राज बेहडदेहरादून में वह किस-किस से मिले, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

Share This Article