Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर: STF ने किया बड़ा खुलासा, आर्मी के नाम चल रहा था ये धंधा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर: STF ने किया बड़ा खुलासा, आर्मी के नाम चल रहा था ये धंधा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
stf uttarakhand

stf uttarakhand

देहरादून : स्पेशल टास्क फोर्स STF उत्तराखंड द्वारा देर रात चली छापेमारी कार्यवाही में तीन व्यक्ति आर्मी के फ़र्ज़ी कार्ड मामले में गिरफ्तार. इनपुट मिलने दस बाद मिली गोपनीय सूचना पर की एक्स आर्मी पर्सनल के फ़र्ज़ी कार्ड का रैकेट चल रहा और इस पर सौ से ज्यादा लोग विदेश खासकर अफगानिस्तान आदि जगहों पर नौकरी के लिए गए है पर स्पेशल टास्क फोर्स STF ने सैकड़ो में फ़र्ज़ी कार्ड्स और सैन्य अधिकारियों की फ़र्ज़ी मोहरे आदि भी बरामद की।

आर्मी इंटेलिजेंस के साथ पूछताछ की जा रही है. STF लगातार छापेमारी कर रही है. अब तक कई बड़ी कार्रवाई कर चुकी है. डीजीपी अशोक कुमार ने कमान संभालने के साथ और STF की जिम्मेदारी एसपी अजय सिंह को सौंपी थी. साथ ही उनको लक्ष्य भी दिया, जिसमें वो अब तक पूरी तरह से सफल साबित हुए हैं.

Share This Article