Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर : बॉलीवुड सिंगर कनिका की पार्टी में शामिल हुए थे उत्तराखंड के ये नेता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : बॉलीवुड सिंगर कनिका की पार्टी में शामिल हुए थे उत्तराखंड के ये नेता

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsऊधमसिंह नगर : बॉलीवुड की एक मशहूर प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. वह 15 मार्च को लंदन से लखनऊ आई थीं. जिसमें लखनऊ के तमाम बड़े अफसर और कई नेता शामिल हुए थे. इस घटना के सामने आने के बाद से पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर पहुंच की जांच, नहीं मिले कोरोना के लक्षण साथ ही उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के किच्छा मे सिंगर कनिका कपूर की पार्टी से किच्छा लौटे पूर्व सांसद अकबर अहमद डम्पी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घर जाकर जांच कर ली है।

शुक्रवार से ही अफवाहें थीं कि किच्छा में कोरोना का मरीज पहुंच गया है। जिससे लोगों में भय बढऩे लगा। प्रशासन को सूचना मिली कि बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की पार्टी से किच्छा निवासी अकबर अहमद डम्पी अपने फार्म हाउस किच्छा में लौट आयें हैं। आज सुबह जानकारी साफ़ होते ही प्रशासन अलर्ट हो गया और स्वास्थ्य विभाग की टीम वायरस किट लेकर फौरन उनके घर पहुंच गयी। वहां उनकी जांच के बाद उनके कोरोना वायरस से सुरक्षित होने की पुष्टि पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा डम्पी के पीए की भी जांच की गयी है और वो भी सुरक्षित है।

Share This Article