Highlight : उत्तराखंड से बड़ी खबर : सड़क पर पड़ी मिली 35 साल के युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : सड़क पर पड़ी मिली 35 साल के युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aaj tak

aaj tak

रुद्रपुर : उधम सिंह नगर जिले में एक ससनीखेज़ खबर है। लोगों को सड़क किनारे 35 साल के युवक की लाश पड़ी मिली। लोगों नें मामले की जानकारी पुलिस को दी। भूरारानी-मटकोटा मार्ग पर एक युवक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है, साथ ही मृतक की पहचान के लिए आसपास के थाना पुलिस से संपर्क किया है।

जानकारी के अनुसार राहगीरों को भूरारानी और मटकोटा मार्ग पर एक 35 साल के युवक की लाश मिली। यह देख मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। इस पर ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। लोगों से पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है, उसके घुटने में रगड़ का निशान है। मृतक की पहचान के लिए पंतनगर, दिनेशपुर, गदरपुर, ट्रांजिट कैंप और किच्छा पुलिस से संपर्क किया गया है। सोशल मीडिया की भी मदद ली जा रही है।

Share This Article