Haridwar : उत्तराखंड से बड़ी खबर : पुलिस ने की स्मैक की खेप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार, इनको करते थे सप्लाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : पुलिस ने की स्मैक की खेप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार, इनको करते थे सप्लाई

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Smack smuggler arrest

Smack smuggler arrest

रूड़की: भगवानपुर थाना पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से करीब तीन लाख की स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सस्ते दामों पर स्मैक लाकर महंगे दामों पर बेचने का काम कर रहे थे।

आपको बता दे एसएसपी हरिद्वार ने जिलेभर के सभी थाना व कोतवाली प्रभारियों को नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हुए है। तभी से पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों पर शिकंजा कसने में लगी हुई है। भगवानपुर थाना अध्यक्ष पीड़ी भट्ट ने बताया कि गुरुवार की देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि सिरचन्दी डाडली मार्ग पर स्मैक तस्कर खड़े हैं, जो स्मैक को बेचने के फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बताए गए स्थान की घेराबंदी कर ली। पुलिस को देख दोनों आरोपी भागने का प्रयास करने लगें लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम शहजाद उर्फ बादल व एजाज उर्फ लाला निवासी सिरचन्दी थाना भगवानपुर बताए हैं। शहजाद के कब्जे से 26 ग्राम व एजाज के कब्जे से 28 ग्राम स्मैक व तराजू बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। भगवानपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया बरामद स्मैक की कीमत करीब तीन लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों का चालान कर दिया गया है। आगे भी धरपकड़ का अभियान जारी रहेगा।

Share This Article