Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर: कुंभ में ऐसी रहेगी सुरक्षा, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर: कुंभ में ऐसी रहेगी सुरक्षा, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर…

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

हरिद्वार: हरिद्वार कुम्भ के लिए उत्तराखंड सरकार लगातार तैयारियों में जुटी है। कुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। कुंभ में अन्य तैयारियों के साथ सुरक्षा का मसला भी अहम होता है। इसको लेकर भी भी सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

आईजी मेला संजय गुंजयाल ने बताया कि केंद्र से 40 कंपनी पैरा मिलीट्री फोर्स मिल चुकी है। इनमें पहले चरण में एसएसबी और सीआईएसएफ की 7-7 कम्पनी, आईटीबीपी की 6, बीएसएफ और सीआरपीएफ की 10-10 कंपनी तैनात की जाएंगी। केंद्र से पैरा मिलीट्री फोर्स एक जनवरी से तैनात होनी शुरू हो जाएंगी।

राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की गई थी, जिसको लेकर केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दही है। कुंभ में दूसरे चरण में एनएसजी कमांडो, से लेकर स्नाइपर्स, एंटी माइनिंग टीम, बाॅम स्क्वायड और डाॅग स्क्वायड की तैनात की जाएगी। साथ ही उत्तराखंड पुलिस के कमांडो भी तैनात रहेंगे।

Share This Article