Bageshwar : उत्तराखंड से बड़ी खबर : नाबालिग से रेप का प्रयास, विरोध करने पर काट दी नाक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : नाबालिग से रेप का प्रयास, विरोध करने पर काट दी नाक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Bageswar police

Bageswar police

 

 
बागेश्वर: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर नाबालिग की नाक काट दी। इतना ही नहीं उसके माता-पिता पर भी हमला कर उनको घायल कर दिया। घर में लूट का भी आरोप लगाया है। राजस्व पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

राजस्व पुलिस के अनुसार काफलीगैर तहसील के एक गांव में सोमवार रात करीब आठ बजे गांव के दो लोगों ने घर में घुसकर 17 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास किया।विरोध करने पर धारदार हथियार से नाबालिग की नाक काट दी। जानकारी क अनुसार घटना में नाबालिग की मां और पिता के सिर पर गंभीर चोट आई हैं। तीनों ने जिला अस्पताल पहुंचकर प्राथमिक उपचार कराया। नाबालिग के पिता ने गिरीश परिहार, संजय मनकोटी पर आरोप लगाया है।

तहरीर में आरोपियों पर सोने के जेवरों के साथ 20 हजार रुपये की नकदी लूटने का भी आरोप है। मामले में एसडीएम को भी प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास, मारपीट, लूट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Share This Article