Dehradun : उत्तराखंड से बड़ी खबर : यहां पोलिंग अधिकारी को आया हार्ट अटैक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : यहां पोलिंग अधिकारी को आया हार्ट अटैक

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
HEART ATTACK
HEART ATTACKदेहरादून : देहरादून समेत प्रदेश भर में वोटिंग जारी है। बता दें कि शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया चल रही है। युवाओं में, बुजुर्गों में और महिलाओं में खासा जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। बढ़चढ़ कर लोग मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। सीएम धामी समेत उनकी पत्नी और मां ने वोट डाला। इसी के साथ निशंक समेत कई विधायक ने अपने मत का प्रयोग किया।
वहीं इस बीच बुरी खबर देहरादून में सहसपुर से हौ जहां बूथ नंबर 203 में पोलिंग अधिकारी को हार्ट अटैक आ गया। रिजर्व कर्मचारी मौके के लिए भेजा गया है। ओखलकांडा ब्लॉक के लुगड़ मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन के खराब के चलते मतदान आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ। कपकोट विधानसभा के नर गड़ा बूथ में ईवीएम खराब होने से मतदान में देरी हुई।
TAGGED:
Share This Article