Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर: इन इलाकों में गहराया पेट्रोल-डीजल का संकट, ये है बड़ा कारण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर: इन इलाकों में गहराया पेट्रोल-डीजल का संकट, ये है बड़ा कारण

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
petrol

petrol
पिथौरागढ़: भारी बारिश से जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है। बारिश के कारण कारण कई मार्ग बंद हैं। जिसके चलते अब लोगों को जरूरी वस्तुओं का संकट होने लगा है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से डीजल-पेट्रोल की किल्लत शुरू हो गई है। जिले के पहाड़ी हिस्सों के अधिकतर पेट्रोल पंपों में पेट्रोल-डीजल न मिलने से लोगों को दिक्कत हो रही है।

टैंकरों के फंसने से ये संकट पैदा हुआ है। इस वजह से सोमवार दोपहर से चौपहिये ही नहीं, दोपहिये वाहनों को भी परेशानी से जूझना पड़ रहा है। जिले में सामान्य समय में नौ हजार लीटर डीजल-पेट्रोल की खपत है।

वहीं जिला पूर्ति अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे एसडीएम अनिल गर्ब्याल का कहना है कि किल्लत दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। सड़क न खुलने की सूरत में डीजल-पेट्रोल के टैंकर हल्द्वानी-पाटी सड़क से लाए जाएंगे।

Share This Article