देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार पूरी नजर बनाए हुए है। राज्य में दो हजार लोगों को होम क्वारंटीन में रखा गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना प्रभावित देशों से करीब तीन हजार लोग आए हैं। इनमें से आठ सौ लोगों ने 28 दिन की होम क्वारंटीन का समय पूरा कर लिया है।
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश भर में दो हजार लोगों पर निगरानी के लिए उन्हें होम क्वारंटीन में रखा है। सरकार की ओर से लोगों को घरों से बाहर न निकलने का सख्त फैसला लिया गया है। वायरस को स्थानीय स्तर पर फैलने से रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार होम क्वारंटीन लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
होम क्वारंटीन किए गए लोग न तो किसी से मिल सकते हैं और न ही घर से बाहर निकल सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम होम क्वारंटीन लोगों पर निगरानी रख रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार दूसरे देशों से आने वाले लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है।