Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर : MD ने एक साथ सस्पेंड कर दिए इतने अधिकारी, इन पर भी गिरी गाज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : MD ने एक साथ सस्पेंड कर दिए इतने अधिकारी, इन पर भी गिरी गाज

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Suspended

IAS RANVEER SINGH

हल्द्वानी: परिवहन निगम के एमडी रणवीर सिंह चौहान ने डयूटी के दौरान चैकिंग में लापरवाही बरतने पर की बड़ी कार्रवाही।

रामनगर डिपो के एक यातायात निरीक्षक, दो सहायक निरीक्षकों व नैनीताल मंडल में तैनात दो यातायात अधीक्षकों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित।

सहायक महाप्रबंधक तथा वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी को भी आरोप पत्र किया जारी। एमडी की कार्रवाई के बाद परिवहन निगम में मचा हड़कंप।

उत्तराखण्ड परिवहन निगम की रामनगर डिपो की बस संख्या यूके 07 पीए-4265 में चार दिन पूर्व 35 यात्री चैकिंग के दौरान मिले थे बिना टिकट।

दिल्ली से रामनगर आ रही थी रामनगर डिपो की यह बस। बस में परिचालक द्वारा यात्रियों को दिए गए थे फर्जी टिकट।

बस के चालक अरविंद कुमार व विशेष श्रेणी परिचालक गौरव रघुवंशी को तत्काल वाहन से ऑफ रोड कर सेवा से पृथक करने के भी दिए निर्देश।

Share This Article