Highlight : उत्तराखंड से बड़ी खबर: सरकारी अस्पताल में वसूली का खेल, DM ने दिए जांच के निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर: सरकारी अस्पताल में वसूली का खेल, DM ने दिए जांच के निर्देश

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

रुद्रप्रयाग: जिला चिकित्सालय में मरीजों से अवैध रूप से की जा रही पैसों की मांग की शिकायतों के बाद डीएम रूद्रप्रयाग मनुज गोयल ने जिला अस्पताल की अनियमितताओं की जाँच बैठा दी है। डीएम ने इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी के अध्यक्षता में तीन सदस्य समिति का का गठत कर जांच करने के र्निदेश दिए हैं। समिति एक सप्ताह के भीतर जिलाधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंपेगी।

चिकित्सालय प्रशासन की अनेक शिकायतें लगातार डीएम के संज्ञान में आ रही थीं। इनमें मरीज के पास आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी अनधिकृत रूप से धनराशि की मांग करने सहित प्राइवेट मेडिकल स्टोर से मरीजों को दवाईयां और उपकरण इत्यादि सामग्री क्रय करवाना, मरीजों को अनावश्यक रूप से हायर सेंटर रेफर किए जाने जैसी शिकायतें शामिल हैं। डीएम ने कहा है कि जांच मेें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article