Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर: हल्द्वानी से टनकपुर पहुंचे 1 लाख 5 हजार के नकली नोट, एक गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर: हल्द्वानी से टनकपुर पहुंचे 1 लाख 5 हजार के नकली नोट, एक गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
aiims rishikesh

चम्पावत: टनकपुर पुलिस ने पुलिस ने एक व्यक्ति को 1 लाख 5 हजार के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह ये करेंसी हल्द्वानी से ला रहा था। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर टनकपुर पुलिस और एसओजी टीम ने दौरान आईआईटी टनकपुर के पास से बाइक में मुख्तार अली पुत्र अस्पार अली निवासी ग्राम पंडरी, वार्ड 4 सितारगंज, उधम सिंह नगर के कब्जे सें 105000 (एक लाख पांच हजार) की नकली करेंसी (100र की 7 गड्डी जिसमे 68000, 500, की 1 गड्डी, जिसमे 37000), 1 मोबाईल बरामद किया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह ये नकली नोट अपने साथी नितिन राठौर निवासी वार्ड नं 17, गली नंबर 9, रामपुर रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल से लाया था। जिसे वो टनकपुर क्षेत्र के अन्तर्गत असली नोटों के भाव में चलाने के लिए ला रहा था। इससे पूर्व भी वह नकली नोटों को जनपद उधम सिंह नगर चंपावत व अन्य क्षेत्रों में असली के भाव में चला चुका है। पुलिस टीम में उनि जसवीर सिंह चैहान थानाध्यक्ष टनकपुर, उ0नि0 विरेन्द्र रमौला प्रभारी एसओजी,उ0नि0 योगेश दत्त, मतलूब खान, राकेश रौंकली, मनोज बैरी ,दीपक प्रसाद, शाकिर अली, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Share This Article