Big News : उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, 6 से 9 तक की कक्षाओं के लिए आदेश जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, 6 से 9 तक की कक्षाओं के लिए आदेश जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
SCHOOL BAG

IAS MEENAKSHI SUNDERAM

देहरादून : कोरोना का कहर उत्तराखंड सहित देश भर में जारी है। बीते दिन 53 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले देशभर में सामने आए तो वहीं उत्तराखंड में 192 मरीज नए मिले। इसी बीच उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि उत्तराखंड के शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कक्षा 6 से 9 तक की कक्षाओं के लिए नए सत्र का आरंभ 15 अप्रैल से शुरू किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार नया सत्र ऑफलाइन शुरु होगा। इसी के साथ ही शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने 14 अप्रैल तक गृह परीक्षाएं संम्पन कराने के भी निर्देश दिए हैं।

बता दें कि उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना का कहर बरपना शुरु हो गया है। बीते दिन गुरुवार को प्रदेश भर में 192 कोरोना के मरीज मिले वहीं एक की मौत हुई। सरकार स्कूल खोलने पर विचार कर रही है लेकिन कोरोना का बढ़ता आंकड़ा डरा देने और चिंता बढ़ाने वाला है। वहीं इस बीच उत्तराखंड सरकार की ओर से नए शैक्षणिक सत्र शुरु करने को लेकर आदेश जारी किया गया है।

Share This Article