Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर : विश्वविद्यालय के कुलसचिव की पद से छुट्टी, लगे कई गंभीर आरोप! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : विश्वविद्यालय के कुलसचिव की पद से छुट्टी, लगे कई गंभीर आरोप!

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

उत्तराखंड के टिहरी से बड़ी खबर है। बता दें कि श्रीदेव सुमन विवि टिहरी के कुलसचिव की पद से छुट्टी कर दी गई है। जी हां कुलपति डाक्टर पीपी ध्यानी ने कुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी को उनके पद से हटा दिया और इसकी सूचना पत्र के माध्यम से प्रमुख सचिव को भेजी। इससे हड़कंप मच गया है। बता दे कि कुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी पर अनियमितताओं के आरोप लगाए गए हैं।

कुलपति ने मांगा था स्पष्टीकरण

जानकारी मिली है कि कुलसचिव से कुलपति ने कुछ दिन पहले स्पष्टीकरण माँगा गया था लेकिन उन्होंने इसको गंभीरता से नहीं लिया। कुलसचिव ने स्पष्टिकरण का न कोई जवाब दिया और न विवि आए जिसके बाद उनकी पद से छुट्टी करने का आदेश कुलपति ने जारी किया औऱ शासन को इसकी सूचना पत्र लिखकर दी।

Breaking uttarakhand news

लगातार विवादों में रहतीकुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी की कार्यशैली 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि श्रीदेव सुमन विवि के कुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी की कार्यशैली लगातार विवादों में रहती है। 3 दिसंबर से कुलसचिव विवि मुख्यालय में नहीं हैं। इसकी सूचना न तो कुलपति को दी गई और न ही उन्होंने कुलपति के स्पष्टीकरण तलब करने पर उसका जवाब दिया। 10 दिसंबर को कुलसचिव ने अपने सरकारी वाहन को तो विवि मुख्यालय भेज दिया  लेकिन खुद नहीं आए। मामले में कुलपति ने 9 दिसंबर को कुलसचिव की लापरवाह कार्यशैली के संबंध में शासन और राजभवन को पत्र भेजा था। सोमवार को भी कुलसचिव के कोई संपर्क न करने पर कुलपति ने उनके सभी सरकारी कार्यो पर रोक लगाने के निर्देश जारी कर दिए थे। वहीं उनकी अनुपस्थिति दर्ज करने का पत्र भी जारी कर दिया था। कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी ने बताया कि सुधीर बुड़ाकोटी की ओर से कुलसचिव के तौर पर किए जाने वाले सभी सरकारी कार्यो पर रोक लगा दी गई है। इसकी सूचना शासन को भी दी जा रही है।

Share This Article