Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर : खतरनाक होता CORONA, पिछले 48 घंटे में 8 मरीजों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : खतरनाक होता CORONA, पिछले 48 घंटे में 8 मरीजों की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
5 Min Read
8 patients died in AIIMS rishikesh

8 patients died in AIIMS rishikesh

ऋषिकेश : एम्स में पिछले 48 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 8 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा 15 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 6 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि अंबर तालाब, रुड़की निवासी 68 वर्षीय पुरुष को बीती 1 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। यह पुरुष डायबिटीज का पेशेंट था और जिसको पिछले कुछ दिनों से बुखार, सूखी खांसी और सांस लेने मे तकलीफ की शिकायत थी। जिसका कोविड सेंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड आईसीयू में रखा गया था, जहां उपचार के दौरान इसकी मौत हो गई।

दूसरा मामला नंगला कुबाड़ा, हरिद्वार निवासी 16 साल के मास्टर बाशिब का है। यह पेशेंट सेप्टिक शाॅक की वजह से गंभीर स्थिति में 5 अगस्त को एम्स ऋषिकेश में आया था। इसके चेहरे पर सूजन के साथ-साथ मुहं से ब्लीडिंग हो रही थी। पेशेंट की सैंपल रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आने के बाद उसे कोविड आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। उपचार के दौरान काॅर्डियक अरेस्ट से इस पेशेंट की बीते 14 अगस्त की रात मौत हो गई। तीसरा मामला शिवपुरा, हरिद्वार के 76 वर्षीय पुरुष का है। कोविड पाॅजिटिव इस व्यक्ति को खांसी और बुखार की शिकायत थी। उपचार के दौरान इसकी मृत्यु हो गई। चौथा मामला सहारनपुर का है। सहारनपुर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति जिसे बीती 12 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। उक्त व्यक्ति को उल्टी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ के साथ ही कमजोरी की शिकायत भी थी। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।  पांचवां मामला बिजनौर यूपी का है। नजीबाबाद, बिजनौर निवासी 65 वर्षीय पुरुष जिसे पिछले 10 दिनों से सांस लेने में तकलीफ व छाती में दर्द के साथ साथ ​खांसी की शिकायत के साथ हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट से एम्स ऋषिकेश में बीती 8 अगस्त को रेफर किया गया था। उक्त मरीज का कोविड सेंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे 10 अगस्त को भर्ती किया गया था। उक्त मरीज की कोविड वार्ड में उपचार के दौरान 14 अगस्त की देररात मौत हो गई।

छठा मामला माया मार्केट गुमानीवाला ऋषिकेश निवासी 76 वर्षीया महिला जो कि डाय​बिटीज व अस्थमा से ग्रसित थी, जिसका मैक्स अस्पताल देहरादून में उपचार चल रहा है। जहां कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उसे 8 अगस्त को मैक्स अस्पताल से एम्स ऋषिकेश में रेफर किया गया था। उक्त महिला की एम्स ऋषिकेश कोविड आईसीयू में 15 अगस्त को दोपहर में उपचार के दौरान कॉर्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। सातवां मामला ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 65 वर्षीय पुरुष जो कि सेप्टिक शॉक, किडनी रोग व हाईपरटेंशन से ग्रसित था। जिसे बीती 30 जुलाई को एम्स ऋषिकेश लाया गया था, कोविड पॉजिटिव इस पेशेंट की बीते शनिवार को कोविड वार्ड में उपचार के दौरान मौत हो गई। आठवा मामला लक्सर, रुड़की हरिद्वार निवासी 56 वर्षीया महिला जो ​कि डायबिटीज पेशेंट थी, कोविड पॉजिटिव इस पेशेंट को सांस लेने में तकलीफ होने पर बीती 10 अगस्त को एम्स ऋषिकेश कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था, जहां 15 अगस्त की रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

इसके अलावा कालेकीढाल, ऋषिकेश निवासी 55 वर्षीय पुरुष, बनखंडी, ऋषिकेश निवासी 55 वर्षीय पुरुष व आवास ​विकास कॉलोनी,ऋषिकेश निवासी 55 वर्षीय पुरुष, प्रतीतनगर रायवाला निवासी 38 वर्षीय पुरूष, आवास विकास ऋषिकेश निवासी 45 वर्षीय महिला, वीरभद्र अपार्टमेंट के 25 वर्षीय पुरूष की की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा गंगोड़ा, देहरादून निवासी 20 वर्षीय युवक, ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 28 वर्षीया महिला, शकीफपुर, रुकड़ी निवासी 61 वर्षीया महिला व गाजियाबाद यूपी निवासी 53 वर्षीय पुरुष की सेंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी एक अन्य 54 वर्षीय महिला, बहादराबाद, हरिद्वार निवासी 30 वर्षीया महिला, पौड़ी गढ़वाल निवासी 25 वर्षीय पुरूष, रुड़की की 58 वर्षीय महिला, और पानीपत हरियाणा निवासी 37 वर्षीय महिला की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि उक्त सभी कोविड पॉजिटिव रोगियों के बाबत एम्स की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है।

Share This Article