Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर: राज्य में बढ़ सकता है कोरोना कर्फ्यू, ये है सरकार का प्लान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर: राज्य में बढ़ सकता है कोरोना कर्फ्यू, ये है सरकार का प्लान

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aaj tak

aaj tak
देहरादून: राज्य में कोरोना कफ्र्यू 15 जून के बाद आगे बढ़ाया जा सकता है। फिलाहल सरकार इसमें ढील देने के पक्ष में नहीं है। माना जा रहा है कि कर्फ्यू एक सप्ताह और बढ़ाया जा सकसता है। शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार आंकड़ों की समीक्षा करने के बाद ही कर्फ्यू को लकर कोई फैसला लिया जाएगा।

प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि 15 जून को सुबह 6 बजे खत्म हो रही है। इसको देखते हुए लोगों की नजर इसी पर है कि क्या सरकार कफ्र्यू बढ़ाएगी या फिर आनलाॅक शुरू कर देगी। जानकारी के अनुसार 22 जून तक कोविड कफ्र्यू को आगे बढ़ाया जा सकता है।

इस दौरान सप्ताह में तीन दिन बाजार खोलने समेत वर्तमान में जारी व्यवस्था को यथावत रखा जा सकता है। जिलों में कोरोना कफ्र्यू में ढील का फैसला जिलाधिकारियों पर छोड़ा गया है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार आंकड़ों की समीक्षा करने के बाद ही कोई निर्णय लेगी।

Share This Article