Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर : इस गांव के 45 लोगों में कोरोना की पुष्टि, कुल 70 पॉजिटिव केस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : इस गांव के 45 लोगों में कोरोना की पुष्टि, कुल 70 पॉजिटिव केस

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
#Education During Corona

#Education During Corona

चमोली : गुरूवार को जिले में 70 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव मिली। इसमें सबसे ज्यादा 45 लोग कर्णप्रयाग ब्लाक के झिरकोटी गांव के है। इसके अलावा रविग्राम जोशीमठ से 9, गोपेश्वर से 4, एचससी तपोवन से 3, कोठियासैंण से 3, थराली से 2 तथा नंदप्रयाग, घाट, कर्णप्रयाग बाजार से 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली। जोशीमठ आर्मी के 1 जवान की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव पाई गई। जिले में कोविड वायरस से अब तक 1237 लोग संक्रमित हुए है। हालांकि इसमें से 918 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कर दिया है।कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल जांच का दायरा भी बढा दिया है ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सके। गुरूवार को 472 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 29075 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 25324 सैंपल नेगेटिव तथा 1237 सैंपल पाॅजिटिव मिले। जबकि 706 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले की सीमा में बाहर से आने वाले व्यक्तियों का ट्रू-नेट एवं एन्टिजन टेस्ट भी किया जा रहा है।कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 44 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारटीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। इसके अलावा 751 प्रवासियों को होम क्वारंटीन किया गया है। होम क्वारंटीन लोगों के मेडिकल जांच के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमें गांवों में घर-घर जाकर जांच कर रही है। इसके अलावा आशा के माध्यम से भी होम क्वारंटीन लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी प्रवासियों को क्वारंटीन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है।

जिले में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 43 एफआईआर, सोशियल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 1480 तथा मास्क न पहनने पर 4720 लोगों को दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। महामारी अधिनियम के तहत क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 01 तथा पुलिस एक्ट के तहत 2334 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। पुलिस प्रशासन के माध्यम से अब तक 3432 मास्क भी वितरित किए गए है।

Share This Article