Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर : आज से आनलाॅक-5 में मिलेंगी ये रियायतें, इन पर होगा फैसला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : आज से आनलाॅक-5 में मिलेंगी ये रियायतें, इन पर होगा फैसला

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
16 October multiplex

16 October multiplex

 

देहरादून : अनलॉक-5 की गाइडलाइन के अनुसार आज से कई छूटें मिलने जा रही हैं. शादी समारोहों और अन्य कार्यक्रमों में 200 लोगों के शामिल होने की छूट एक दिन बाद यानी कल से मिलेगी. सरकार ने अनलॉक-5 की SOP एक अक्टूबर को ही जारी की थी। उसके अनुसार मिलने वाली रियायतें आज से लागूं हो रही हैं.

आज से मिलेगी ये छूट

  • उच्च शिक्षा संस्थानों में विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा वर्ग के शोधार्थियों और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को प्रयोगशालाओं में जाने की अनुमति.
  • प्रशिक्षण के लिए स्विमिंग पूल खोले जा सकेंगे.
  • सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत सिटिंग व्योस्था के साथ खुलेंगे.
  • एंटरटेनमेंट पार्क खुल सकेंगे.
  • निर्माता-थोक विक्रेता-खुदरा व्यापार होगा शुरू. केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर रहेगी रियायत.

15 अक्तूबर के बाद

  • प्रदेश में कोचिंग इंस्टीट्यूट को लेकर एसओपी में साफ कहा गया था कि 15 के बाद ही इन्हें खोला जाएगा. इस पर फैसला लेने का अधिकार जिलाधिकारियों को होगा.
  • जिलाधिकारी भी कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालकों की राय के आधार पर फैसला लेंगे. यानी आज तय होगा कि इनको खोला जाएगा या नहीं.
  • समारोहों, धार्मिक आयोजनों, सांस्कृति एवं राजनीतिक कार्यक्रमों आदि में अधिकतम 200 लोगों को अनुमति दी जाएगी.
  • पार्क आदि में घूमने, सुबह की सैर के लिए 200 लोगों तक को दी जाएगी अनुमति.
Share This Article