Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर: CM की चेतावनी, कड़े कदम उठाने के लिए ना करें मजबूर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर: CM की चेतावनी, कड़े कदम उठाने के लिए ना करें मजबूर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsदेहरादून: लाॅकडाउन के बावजूद लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर आ रहे हैं। लोगों को एडवाइजरी जारी की जा रही है। लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन लोग मामने को तैयार नहीं हैं। इसी स्थिति को देखते हुए दिल्ली और पंजाब में कफ्र्यू लग चुका है। उत्तराखंड में भी लोग सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं।

इस स्थिति को देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार लोगों का पूरा ध्यान रख रही है। लोगों को परेशान होने की जरूरतर नहीं है। जो भी जरूरी चीजें होंगी, वो आपके घरों तक पहुंचा दी जाएंगी। सीएम ने कहा है कि अगर लोग नहीं माने तो उनको कड़े कदम उठाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आप अपने घरों में रहें। सुरक्षित रहें सरकार को कड़े कदम उठाने पर मजबूर ना कर दें।

Share This Article