देहरादून : सरकार के खिलाफ विधायकों की बगावत के बाद सरकार पूरे मामले में डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। विधायकों की इस नाराजगी के बीच देहरादून जिले के विधायकों ने एकजुटता दिखाई है। कैंट क्षेत्र के विधायक हरबंस कपूर के आवास पर होने वाली इस बैठक में उनके क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
भाजपा विधायकों की नाराजगी की खबरें जहां इन दिनों सियासत का केंद्र बनी हुई है। देहरादून जिले के भाजपा विधायकों की आज अहम बैठक होने जा रही है। जिसमें विधायक अपने क्षेत्रों के विकास कार्यों को लेकर चर्चा करेंगे साथ ही विधायक यह भी संदेश देहरादून से देने का प्रयास करेंगे कि भाजपा विधायक किसी तरह से सरकार से नाराज नहीं हैं।