Big News : उत्तराखंड : स्मैक तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 20 गिरफ्तार, 8 महिलाएं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : स्मैक तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 20 गिरफ्तार, 8 महिलाएं

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
20 arrested

20 arrested

हल्द्वानी: लंबे समय से स्मैक तस्करी का अड्डा बने राजपुरा क्षेत्र में आज सुबह पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 20 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनमें 8 महिलाएं भी शामिल है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और स्मैक तस्कर इस इलाके में लंबे समय से सक्रिय थे।

पुलिस को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आज यह कार्रवाई की गई है। एसएसपी का कहना है कि इस इलाके में स्मैक तस्करी को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी लिहाजा पुलिस ने आज यह कार्रवाई की है और हिरासत में लिए गए सभी लोगों को 107ध् 16 के तहत पाबंद किया जा रहा है।

साथ ही सभी की काउंसलिंग कर उन्हें सख्त हिदायत दी जा रही है कि भविष्य में किसी तरह की गलत गतिविधियां और के नशे की तस्करी न करें नहीं तो उनके खिलाफ गुंडा एक्ट, जिला बदर के साथ ही उनके घर की भी कुर्की की जाएगी। हल्द्वानी में पिछले लंबे समय से युवाओं को स्मैक ने अपनी चपेट में लिया है, जहां पुलिस को स्मैक तस्करों की खबर मिल रही है। वहीं, पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है जिसके शिकायत के लिए लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया हैं।

Share This Article