Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर : टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 96 मौतें, 5703 नए मामले - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 96 मौतें, 5703 नए मामले

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
corona breaking

देहरादून : कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 5703 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 162562 हो गयी है. आपको बताते चले अभी तक उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा में 189, बागेश्वर 44, चमोली 214, चम्पावत 58, देहरादून 2218, हरिद्वार 1024, नैनीताल 848, पौड़ी 132, पिथौरागढ़ 98, रुद्रप्रयाग 35, टिहरी 204, उधमसिंहनगर 397और उत्तरकाशी में 242 मरीज मिले हैं।aiims rishikeshaiims rishikesh

Share This Article