देहरादून : उत्तराखंड की सियासत से एक बार फिर से बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि भाजपा में चल रही उथल पुथल के बीच आम आदमी पार्टी ने एक बड़ा दावा किया है। जी हां बता दें कि आम आदमी पार्टी का दावा है कि भाजपा के कई विधायक उनके सम्पर्क में है। यानी की आप का दावा है कि भाजपा में चल रहे मंत्री-विधायक के असन्तोष के कारण कई विधायक उनसे सम्पर्क में हैं और आप ज्वॉइन कर सकते हैं। हालांकि भाजपा के किसी भी मंत्री और विधायक ने ऐसी कोई बात नहीं की है बल्कि ये सिर्फ और सिर्फ आप का दावा है। ये दावा आम आदमी पार्टी के प्रभारी दिनेश मोहनिया ने दावा किया है कि भाजपा के कई विधायक आप के सम्पर्क में।