Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर: ट्रैफिक में लापरवाही पड़ी भारी, सब 2 इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मी निलंबित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर: ट्रैफिक में लापरवाही पड़ी भारी, सब 2 इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मी निलंबित

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
7 policemen suspended

7 policemen suspended

देहरादून: ट्रैफिक में लापरवाही को लेकर यातायात निदेशक/डीआईजी केवल खुराना ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने पहले भी कई बार यातायात में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए थे, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद उन्होंने अब कड़ा कदम उठाया है।

उन्होंने एक दिन पहले यानी 27 जनवरी को कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती का नरीक्षण किया। इस दौरान कई कर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। निदेशक यातायात ने तत्काल प्रभाव से सभी को निलंबित कर दिया। निलंबित कर्मियों की सीसीटीवी रिकार्डिंग चैक करते हुए 5 दिन में जांच रिपोर्ट मुख्यालय में पेश करने के पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक बूथ ड्यूटी के दौरान लापरवाही और अनुस्थिति रहने के कारण सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह आराघर टी-जंक्शन से फवारा चैक तक। सब इंस्पेक्टर द्वारिका प्रसाद रिस्पना से विधानसभा तक और हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह प्रिंस चैक से दून चैक तक, कांस्टेबल राजपाल सीएम आवास गेट, कांस्टेबल भरत सिंह लार्ड वैंकटेश कट, कांस्टेबल रणदीप कुमार ऑरियेंट चैक और कांस्टेबल त्रिलोक आईजी कट से अनुपस्थिति मिले। इन सभी को निलंबित कर दिया गया है।

Share This Article