हल्द्वानी- कोरोना को लेकर बड़ी खबर नैनीताल के हल्द्वानी शहर से है जहां आज रविवार को एक साथ 4 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। बता दें कि इनमें 2 युवती, एक महिला सहित चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिससे इलाकों के लोगों में हड़कंप मच गया है। वहीं एक बार फिर से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि हल्द्वानी में प्रशासन ने 2 माइक्रो कंटेनमेंट जॉन बनाए हैं। कंटेनमेंट जोन से किसी को बाहर आने की अनुमति नहीं है.।