Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर: हादसे में 2 भाइयों समेत 3 की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर: हादसे में 2 भाइयों समेत 3 की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

नैनीताल: देर हुए दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों समेत एक ही गांव के तीन लोगों की मौत हो गई। बेतालघाट-सेठी-रामनगर मार्ग पर ओखलढुंगा गांव के पास पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होकर सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीसरे को हायर सेंटर रेफर किया गया था। तीसरे युवक ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया है।

मामला बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर सोमवार बीती रात का है। पिकअप वाहन चालक कृपाल सिंह गांव के ही रमेश कांडपाल और मोहित कांडपाल निवासी गोरियादेव, ओखलढुंगा (कोटाबाग ब्लॉक) ओखलढुंगा से गोरियादेव गांव की ओर रवाना हुए। कुछ दूर पहुंचे ही वाहन गहरी खाई में जा गिरा।

वाहन के पलटने की अवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। अंधेरे के चलते रेस्क्यू अभियान में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर फंसे रमेश कृपाल और मोहित को किसी तरह बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद रामनगर हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में काशीपुर के लिए भेजा गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।

Share This Article