Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर: दूल्हे समेत परिवार के 28 लोग कोरोना पाॅजिटिव, मचा हड़कंप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर: दूल्हे समेत परिवार के 28 लोग कोरोना पाॅजिटिव, मचा हड़कंप

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
28 people

28 people

 

देहरादून: कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना के मामले तेजी से बड़ते जा रहे हैं। शादी समारोह में शामिल लोगों में कोरोना की पुष्टि के कई मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला देहरादून के लच्छीवाला डोइवाला का है। यहां एक ही परिवार के 28 लोग कोरोना पाॅजिटिप पाए गए हैं। उनमें दूल्हा भी शामिल है।

पूर्व प्रधान गीता सावन और दूल्हे सहित उनके परिवार के 28 सदस्य कोरोना संक्रमित हुए हैं। दुल्हन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डोईवाला एसडीएम लक्ष्मीराज चैहान के अनुसार 10 दिसंबर को लच्छीवाला वार्ड नंबर एक निवासी अनिल सावन के शादी समारोह में पारिवारिक सदस्य और रिश्तेदार शामिल हुए थे। दूल्हे सहित 28 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हुए हैं। 24 लोग एक ही वार्ड के हैं। अन्य लोग लच्छीवाला के टोंगिया नयागांव में रहते हैं।

डोईवाला नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी अधिकारी विजय पीएस चैहान ने बताया कि लच्छीवाला वार्ड नंबर एक में बनाए गए कंटेनमेंट जोन के आसपास के क्षेत्र को पालिका टीम आज सैनिटाइज करेगी। उन्होंने बताया कि इलाके के अन्य क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। शादी समारोह में एक साथ काफी लोग शामिल हुए जिससे कोरोना संक्रमण तेजी से एक दूसरे में फैला।

Share This Article