Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर : सब्जी मंडी में कोरोना के 13 मामले, चार दिन के लिए बंद की गई मंडी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : सब्जी मंडी में कोरोना के 13 मामले, चार दिन के लिए बंद की गई मंडी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
13 corona rurki

13 corona rurki

रुड़की: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य के लगभग सभी जिलों में कोरोना के मरीज हैं। रुड़की मंड़ी में कोरोना के नये मामले मिलने के बाद मंडी को सैनिटाइज किया जा रहा है। इस दौरान मंडी पूरी तरह बंद रहेगी। सब्जी मंडी समिति में मंगलवार को 11 पल्लेदार और दो आढ़ती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है। रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और स्वस्थ्य विभाग की टीम ने मंडी पहुंच चार दिन के लिए मंडी को बंद कराते हुए पूरे मंडी परिसर को सैनिटाइज कराने का कार्य शुरू करा दिया है। तब तक मंडी का कार्य बाहर से ही संचालित किया जाएगा। साथ ही मंडी के आढ़ती और पल्लेदारों की सैंपलिंग की जा रही है।

रुड़की नवीन मंडी से मंगलवार को 2 आढ़ती और करीब 11 पल्लेदारों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद से ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ था। आज रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल और स्वास्थ्य विभाग की टीम रुड़की मंडी पहुंची और मंडी को चार दिनों के लिए तत्काल बंद कराते हुए सैनिटाइज का कार्य शुरू करा दिया। इसके साथ ही मंडी के आढ़तियों और पल्लेदारों की सैंपलिंग का भी शुरू करा दी है। तब-तक मंडी का कामकाज बाहर से संचालित किया जाएगा।

मंडी समिति अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पुंडीर का कहना है कि कल जो 11 पल्लेदार और दो आढ़ती कोरोना पॉजिटिव थे, उनमें से चार लोग स्थानीय हैं। जिन्हें घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया था और बाकी लोग गोरखपुर के रहने वाले हैं, जो मंडी परिसर में ही रहते हैं। उन्हें भी रिपोर्ट आने के बाद अलग ही रखा गया था। इनमें से किसी ने भी मंडी में कोई कार्य नहीं किया।

Share This Article