रुद्रप्रयाग से बुरी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग के चिरबटिया में तीन महिलाओं के मिट्टी के ढांग में दबने की सूचना मिली है। इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर आपदा प्रबंधन विभाग डीडीआरएफ, पुलिस, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरु किया लेकिन तीनों महिलाओं को बचाया नहीं जा सका। तीनों महिलाओं की मौत हो चुकी थी। इस खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और गांव में मातम छाया हुआ है। पुलिस ने तीनों महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।