Haridwar : रुड़की से बड़ी खबर : नहीं थम रहा कोरोना का कहर, इस अस्पताल को करना पड़ा बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुड़की से बड़ी खबर : नहीं थम रहा कोरोना का कहर, इस अस्पताल को करना पड़ा बंद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsरुड़की : कोरोना कक कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आम लोगों के साथ ही कोरोना वॉरियर भी महामारी की चपेट में आ रहे हैं. पुलिस कर्मियों व सफाई कर्मियों के बाद स्वास्थकर्मी भी लगातार इसकी चपेट में रहे हैं. मंगलौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक ANM की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हड़कम्प मच गया है. कोरोना की पुष्टि के बाद अस्पताल को बंद कर दिया गया है. इस अस्पताल में covid 19 की सेम्पलिंग भी की जा रही थी.

स्वास्थ विभाग कोरोना पॉजिटिव आई ए एन एम के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रहा है. एएनएम के संपर्क में आए महिला व कर्मचारियों की भी टेस्टिंग की जाएगी। सीएचसी मंगलौर में फिलहाल ओपीडी प्रसव सेवाएं व अन्य सेवाएं पूरी तरह बंद है. सीएचसी प्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि पूरे अस्पताल को सैनिटाइजर कराया जाएगा और अधिकारियों के कहने पर ही अस्पताल को आम जनता के लिए खोला जाएगा.

Share This Article