Big News : ऋषिकेश एम्स से बड़ी खबर : कोरोना संक्रमित 29 साल के युवक की मौत, 2 में पुष्टि - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऋषिकेश एम्स से बड़ी खबर : कोरोना संक्रमित 29 साल के युवक की मौत, 2 में पुष्टि

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ayodhaya ram mandir

ayodhaya ram mandirअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित एक 29 वर्षीय कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि, सहारनपुर, उत्तरप्रदेश निवासी 29 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीती 1 अगस्त को पेट फूलने व पेट में दर्द की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आया था। यह समस्या मरीज को पिछले 20 दिनों से बनी हुई थी। इसके अलावा उसे पिछले पांच दिनों से सांस लेने में तकलीफ थी। उक्त व्यक्ति इससे पूर्व सहारनपुर में अपने रोग का उपचार करा रहा था, आराम नहीं मिलने पर उसे एम्स भेजा गया था। उक्त व्यक्ति का एम्स में कोविड टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। बीते मंगलवार की देरशाम उक्त मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई।

इसके अलावा एम्स में दो अन्य लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है, जो कि दोनों पिता-पुत्र हैं। श्यामपुर कांगड़ी, हरिद्वार निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति व उसका 21 वर्षीय पुत्र बीती 3 अगस्त को एम्स की ओपीडी में आए थे। जहां दोनों का कोविड सेंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उक्त 45 वर्षीय व्यक्ति को पिछले सात दिनों से बुखार की शिकायत थी। बताया गया कि उक्त व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री के तहत बीते माह 13 जुुलााई को सीतापुर, उत्तरप्रदेश गया था व वहां से 23 जुलाई को श्यामपुर कांगड़ी हरिद्वार लौटा था। उक्त व्यक्ति को बुखार तथा उसके पुत्र को बुखार व खांसी की शिकायत होने पर वह एम्स में ओपीडी में पहुंचे। उक्त दोनों लोगों को नजदीकी कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित कोविड पॉजिटिव मामलों के बाबत एम्स संस्थान की ओर से जिला सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।

Share This Article