
पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक कोरोना ने पैर पसारना एक बार फिर शुरु कर दिया है। बता दें कि पौड़ी गढ़वाल जिले से आज सोमवार की बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि पहाड़ में कोरोना का संक्रमण फैल गया है। पौड़ी में आज सोमवार को 142 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे पौड़ी प्रशासन समेत पूरे उत्तराखंड में हड़कंप मच गया है। बता दें कि इन 142 कोरोना पॉजिटिवों में 35 छात्र-छात्राएं भी शामिल है। सबसे हैरानी की बात यह है कि जनपद के नर्सिग कॉलेज डोभ श्रीकोट में 35 छात्र-छात्राओं सहित लगभग 38 में कोरोना वायरस की एक साथ पुष्टि हुई है। जनपद में अब तक 6061 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है। पिछले 13 दिनों में लगभग 880 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है।