Big News : उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, फर्जी डिग्री मामले में इन 14 शिक्षकों के खिलाफ दर्ज होगी FIR - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, फर्जी डिग्री मामले में इन 14 शिक्षकों के खिलाफ दर्ज होगी FIR

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
aiims rishikesh

देहरादून: राज्य में लंबे समय से देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है, फर्जी डिग्री मामले में एसआईटी ने 14 फर्जी डिग्री धारी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। जिन 14 शिक्षकों की खिलाफ मुकदमें दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं, वे सभी रुद्रप्रयाग जिले में अपनी सेवाएं दे रहे थे। आपको बता दें कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार आने के बाद फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाले शिक्षकों की शिकायत मिली थी जिसके बाद सरकार के द्वारा फर्जी डिग्री धारी शिक्षकों के खिलाफ एसआईटी जांच के निर्देश दिए गए थे, जिसमें अब तक कई 100 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमे पहले दर्ज हो चुके हैं वहीं आज रुद्रप्रयाग जिले के 14 शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

aiims rishikesh

जांच के लिए गठित एसआईटी की ओर से चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद रूद्रप्रयाग के 25 शिक्षकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु रिपोर्ट महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड को विभिन्न तिथियों को प्रेषित की गई थी। सैक्टर अधिकारी द्वारा महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड से पत्राचार करने पर 14 अन्य निम्न शिक्षकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

aiims rishikesh

यहां देखें नाम
1-कान्ति प्रसाद, सहायक अध्यापक राप्रावि जैली ब्लॉक जखोली जनपद रूदप्रयाग।
2-संगीता बिष्ट, सहायक अध्यापिका राप्रावि कैलाशनगर ब्लॉक जखोली जनपद रूदप्रयाग।
3-मोहन लाल, सहायक अध्यापक, राप्रावि सारी, ब्लॉक ऊखीमठ, जनपद रूदप्रयाग।
4-महेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लुखन्द्री, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग।
5-राकेश सिंह, सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय धारतोन्दला, ब्लॉक अगस्तमुनि, जनपद रूदप्रयाग।
6-माया सिंह, सहायक अध्यापिका, राप्रावि जयकण्डी ब्लॉक अगस्तमुनि जनपद रूदप्रयाग।
7-विरेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक, जनता जूनियर हाई स्कूल, जखन्याल गांव, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग
8-विजय सिंह, सहायक अध्यापक, राप्रावि भुनालगांव, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग।
9-जगदीश लाल. सहायक अध्यापक, राप्रावि जौला, ब्लॉक अगस्तमुनि, जनपद रूदप्रयाग
10-राजू लाल सअ राप्रावि जग्गीबगवान लॉक ऊखीमठ जनपद रूद्रप्रयाग।
11-संग्राम सिह. राअ, राप्रावि स्यूर बरसाल, ब्लॉक जखोली जनपद रूद्रप्रयाग।
12-सहायक अध्यापक मलकराज पुत्र शौला लाल राप्रावि जगोठ, ब्लॉक अगस्तमुनि, जनपद रूदप्रयाग
13-सहायक अध्यापक रघुवीर सिंह पुत्र भरत सिंह जनता जूनियर हाईस्कूल जखन्याल गांव, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग
14-अध्यापक श्री महेन्द्र सिंह पुत्र रणबीर सिंह राप्रावि रायडी, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग

अब तक की कार्यवाही एसआईटी द्वारा अब तक फर्जी शिक्षको के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु 120 रिपोर्ट महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड को प्रेषित की गई है, जिनमें से 68 अभियोग 80 शिक्षकों के विरूद्ध एफआईआर पंजीकृत की जा चुकी है।

वर्ष 2012 से 2016 तक में नियुक्त कुल 9602 शिक्षक जोकि जांच के दायरे में है उनके नियुक्ति सम्बन्धी कुल अभिलेख 64641 है जिनमें से 35722 अभिलेखो का सत्यापन कराया जा चुका है। शेष 28919 अभिलेखो के सत्यापन की कार्यवाही प्रचलित है। वर्तमान में एसआइटी में लोकजीत सिंह के निर्देशन में 8 निरीक्षक (4 देहरादून सैक्टर में तथ 04 हल्द्वानी सैक्टर में) नियुक्त हंै।

Share This Article