देहरादून में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दून के नामी बिल्डर के सुसाइड मामले में देहरादून पुलिस ने गुप्ता बंधुओं को अरेस्ट कर लिया है।
ये है पूरा मामला
बता दें दून के नामी बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी ने निर्माणधीन सातवीं बिल्डिंग से कूद कर शुक्रवार दोपहर में आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में बिल्डर को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने सतेंद्र सिंह साहनी को मृत घोषित कर दिया। मृतक बिल्डर पैसिफिक गोल्फ सोसाइटी निवासी था। आनन-फानन में बिल्डर के परिजन उन्हें लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने सतेंद्र को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है कई दिनों से बिल्डर अपने काम को लेकर डिप्रेशन में चल रहा था।
सुसाइड नोट में सामने आया गुप्ता बंधू का नाम
सतेंद्र सिंह साहनी ने सुसाइड नोट में लिखा की वो अपने बिज़नेस पार्टनर संजय गर्ग के साथ दो नए प्रोजेक्ट को लेकर काम कर रहे थे। प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं थे लेकिन मार्किट में अच्छी छवि होने के कारण उन्होंने लैंड ओनर से मदद मांगी। जिसके लिए वे तैयार भी हो गए। प्रोजेक्ट की प्लानिंग के दौरान वे एक नामी कारोबारी के संपर्क में आए।
कारोबारी इस प्रोजेक्ट के लिए 85 प्रतिशत इन्वेस्टमेंट करने को तैयार हो गए। जिसके बाद एक प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने लगा।इस बीच कारोबारी ने उनसे बातचीत बंद कर दी और उनके दूसरे सहयोगी प्रोजेक्ट को लेकर भागीदारी लेने लगे। कुछ समय बाद कारोबारी साहनी और उनके पार्टनर पर दबाव बनाने लगे। जिसके चलते उन्हें मौत को गले लगाना पड़ा। मामले में देहरादून पुलिस ने अफ्रीका के कुख्यात गुप्ता बंधुओं को अरेस्ट कर लिया है।