Big News : देहरादून से बड़ी खबर : स्वीट शॉप में लगी भीषण आग, 8 से 10 LPG गैस सिलेंडर को बाहर निकाला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून से बड़ी खबर : स्वीट शॉप में लगी भीषण आग, 8 से 10 LPG गैस सिलेंडर को बाहर निकाला

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
CHAMOLI APDA

CHAMOLI APDA

देहरादून : प्रेम नगर स्थित कालरा स्वीट शॉप में आग लगने से हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून प्रेमनगर स्थित कालरा स्वीट शॉप में भीषण आग लग गई जिससे अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड औऱ पुलिस को दी। देहरादून फायर स्टेशन ऑफिसर सुरेश चंद 3 फायर वाटर टेंडर व वाटर मिस्ट मय फायर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद बड़ी अग्नि घटना पर काबू पाया। जानकारी मिली है कि शॉप से लगभग 8 से 10 एलपीजी गैस सिलेंडर को बाहर निकाला गया। कॉलर द्वारा कॉल करने के तुरंत फायर टेंडर मौके पर पहुंचे । जनसमूह द्वारा फायर टीम के रिस्पांस व कार्य करने पर सराहना की गई। वहीं आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। साथ ही नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Share This Article