Big News : बीजेपी से बड़ी खबर : उत्तराखंड में भाजपा का चुनावी शंखनाद, अब बिगुल फूंकने आ रहे ये दिग्गज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बीजेपी से बड़ी खबर : उत्तराखंड में भाजपा का चुनावी शंखनाद, अब बिगुल फूंकने आ रहे ये दिग्गज

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
cm pushkar singh dhami

cm pushkar singh dhami

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी से बड़ी खबर है। बता दें कि उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद के लिए एक बार फिर से चुनावी बिगुल फूंकने भाजपा के दिग्गज आ रहे हैं. जी हां बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह, पीएम मोदी के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा  उत्तराखंड आ रहे हैं। भाजपा अब कुमाऊं की जनता को लुभाने की कोशिश करेगी और वोट की अपील करेंगी।

मिजी जानकारी के अनुसार 15 और 16 नवंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के लिए उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। जेपी नडडा का ये दो दिन का दौरा कुमाऊं रीजन में रहेगा। इस दौरान जेपी नडडा छह सांगठनिक बैठकें करेंगे और इसके साथ ही एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी ने अपने चुनाव अभियान को तेज कर दिया है।

भाजपा से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में देर रात तक चली पार्टी महामंत्रियों की मीटिंग में चुनावी कार्यक्रम तय किए गए हैं। 11 और 12 नवंबर को केंद्रीय चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा गढ़वाल क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। 12 नवंबर को ही बीजेपी इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी की भी मीटिंग होगी. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में सांसद अजय टम्टा, अनिल बलूनी, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत समेत आठ लोग शामिल हैं.

Share This Article