Dehradun : बाहर से देहरादून आने वालों के लिए बड़ी खबर, पास की व्यवस्था में बदलाव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बाहर से देहरादून आने वालों के लिए बड़ी खबर, पास की व्यवस्था में बदलाव

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Badrinath

Badrinathजनपद में बाहर से आने वाले लोगों के लिए पास की व्यवस्था में जिला प्रशासन द्वारा बदलाव किया गया है। अब बाहर से आने वाले लोगों की संख्या सीमित कर दी गई है। जिसके बाद प्रदेश में गिनती के लोगों को ही प्रवेश करने दिया जाएगा। जी हां आपको बता दें कि देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में आने वाले लोगों की संख्या को सीमित करते हुए अब प्रतिदिन 1500 पास की व्यवस्था की जाएगी और अगर 1500 पास पूरे हो जाने के बाद कोई यात्री अनुमति लेता है तो उसको अनुमति नहीं मिल पाएगी। साथ ही अगर किसी को आवश्यक काम के लिए जनपद में आना है तो वो जिला प्रशासन द्वारा दी गई मेल पर आवेदन कर सकता है। जिला प्रशासन आवश्यक काम के लिए प्रतिदिन 50 ही पास बनाएगा।

पहले ये था कि पास लेकर आने वालों को देहरादून में इंट्री दी जा रही थी लेकिन हर किसी पर नजर रखने और सैंपल लेने के साथ कई अन्य चीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है कि एक दिन में 1500 लोगों को ही देहरादून में प्रवेश करने दिया जाएगा।

Share This Article